भास्कर न्यूज | दुर्गूकोंदल पीएमश्री शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में 13 फरवरी को पहल एक नई सोच जनसेवा कल्याण समिति द्वारा में कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं के लिए ओलम्पियाड टेस्ट व साइक्रोमैट्रिक टेस्ट का आयोजन किया गया। इससे छात्रों की तार्किक चिंतन, सृजनात्मक व कौशल सम्प्रेषण को देखा गया। साथ ही उन्हें कैरियर गाइडेन्स काउंसलिंग भी दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य अजय नेताम, पूर्व प्राचार्य एसडी दास, सहित विद्यालय के शिक्षक दिलीप सेवता, प्रमोद यादव, चारुचंद्र निषाद, हरीश नागराज, सीमा देवांगन, सुनयना साहू उपस्थित थे।