ओलावृष्टि से बलरामपुर में कश्मीर के गुलमर्ग जैसा नजारा…:ओलों से फसल को नुकसान, चार घटनाओं में 5 की मौत

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ व सामरी इलाके में ओलावृष्टि हुई। करीब एक घंटे तक छोटे व मध्यम आकार के ओले गिरे। खेत से लेकर मैदान में बर्फ की चादर बिछ गई। ओले गिरने से खेतों में लगी गेहूं, सरसों, अरहर के अलावा मिर्च, टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसके बाद बारिश ने भी पेरशान किया। शंकरगढ़ के तहसीलदार मोहन भारद्वाज ने कहा कि ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई है। इससे पूरा सर्वे नहीं हो पाया है। पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही नुकसान का सही आंकलन हो पाएगा। रायपुर, बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव समेत कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस बीच अलग-अलग चार घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। गुरुवार शाम को बिजली गिरने से बलरामपुर में एक की और MCB में एक महिला और जांजगीर में एक व्यक्ति की जान चली गई। अंधड़ से राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार गिरी, दो लोगों की मौत कटघोरा में शुक्रवार की शाम एकाएक मौसम बदलने के साथ अंधड़ व बारिश हुई। इससे एक राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार गिर गई। इस दौरान काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई और 6 घायल हो गए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *