ओवल टेस्ट- सिराज-प्रसिद्ध की गेंदबाजी ने पलटा मैच:दोनों ने मिलकर 17 विकेट लिए, यशस्वी भारत के इकलौते सेंचुरियन; जीत के 5 हीरो

ओवल का मैदान, पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन 27 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन बनाने थे, जबकि भारत जीत से 4 विकेट दूर था। दिन का पहला ओवर करने पहुंचे प्रसिद्ध कृष्णा की पहली दो गेंदों पर चौके लगे। अब इंग्लैंड जीत से महज 27 रन दूर था, लेकिन अगले दो ओवर में सिराज ने जैमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन का विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड कर दिया। इस वजह से चोटिल क्रिस वोक्स एक हाथ से बल्लेबाजी करने पहुंचे। इंग्लैंड की पारी फिर संभलती दिखाई दी, जब एटकिंसन ने सिराज की बॉल पर छक्का मार दिया, लेकिन सिराज ने अगले ओवर में उन्हें बोल्ड करके मैच भारत के नाम कर दिया।
ओवल टेस्ट के 5 हीरो, जिन्होंने भारत को हारा हुआ मैच जिताया 1. मोहम्मद सिराज: आखिरी दिन 3 विकेट निकाले, मैच में 9 विकेट आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे और 4 विकेट बाकी थे। जैमी ओवर्टन ने प्रसिद्ध कृष्णा पर लगातार दो चौके लगाकर दबाव बनाया। ऐसे में भारतीय कप्तान गिल ने मोहम्मद सिराज को गेंद थमाई। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही जैमी स्मिथ (2 रन) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करा दिया। इतना ही नहीं, अगले ओवर में जैमी ओवर्टन (9 रन) को पवेलियन भेजकर अंग्रेजों को दबाव में डाल दिया। फिर जब इंग्लैंड जीत से मात्र 7 रन दूर था, तब सिराज ने आखिरी उम्मीद गस एटकिंसन (17 रन) को यॉर्कर पर बोल्ड करके भारत को जीत दिला दी। उन्होंने ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट झटके। उन्हें पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट मिले। सिराज को उस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वे इस सीरीज के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 23 विकेट झटके।​​​​​​ 2. प्रसिद्ध कृष्णा: रूट को आउट करके इंग्लैंड को मुश्किल में डाला जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को इस मुकाबले में मौका मिला। उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लेकर अपने चयन को पूरी तरह जस्टिफाई भी किया। पहली पारी में उन्होंने ओपनर जैक क्रॉली, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन और गस एटकिंसन के विकेट लिए। वहीं, दूसरी पारी में प्रसिद्ध ने बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल और जोश टंक को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरी पारी में उन्होंने रूट का विकेट तब निकाला जब यह स्टार बल्लेबाज अकेले दम पर इंग्लैंड को जीत दिलाने में लगा था। चौथे दिन के खेल में उन्होंने रूट के बाद युवा बल्लेबाज जैकब बेथल का विकेट भी निकाला और यहां से इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई। पांचवें दिन के खेल में चार में से तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने निकाले तो प्रसिद्ध ने भी जोश टंग को आउट कर अहम कामयाबी हासिल की। 3. वाशिंगटन सुंदर: 39 बॉल में फिफ्टी, इंग्लैंड को 374 का टारगेट दिया तीसरा दिन…भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 357 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे। रवींद्र जडेजा 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी स्कोर पर जोश टंग ने मोहम्मद सिराज को भी पवेलियन भेज दिया। अब आखिरी विकेट ही बचा था और टीम इंडिया के पास 334 रन की बढ़त थी, जो जीत के लिए काफी नहीं थी। यहां से वाशिंगटन सुंदर ने विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के साथ आखिरी विकेट के लिए 25 बॉल पर 39 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 396 रन पहुंचा दिया। इस तरह टीम इंडिया 374 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब हुई। 4. यशस्वी जायसवाल: सेंचुरी लगाकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई भारत पहली पारी में 23 रन से पिछड़ रहा था। यहां से वापसी करने के लिए टीम को दूसरी पारी में बड़े स्कोर की जरूरत थी, लेकिन ओपनर केएल राहुल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया पर दबाव था क्योंकि दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत के दो बैटर पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल ने 164 बॉल पर 118 रन की शतकीय पारी खेली और पारी को संभाला। उन्होंने नाइट वॉचमैन आकाश दीप के साथ तीसरे विकेट के लिए 150 बॉल पर 107 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारत की वापसी कराई। यशस्वी जायसवाल पहली पारी में मात्र 2 रन पर आउट हो गए थे। 5. आकाश दीप: 2 बड़ी पार्टनरशिप तोड़ी, फिफ्टी बनाई आकाश दीप ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों मोर्चों पर अहम योगदान दिया। उनके योगदान को 2 पॉइंट्स में समझिए… नाइट वॉचमैन बनकर बैटिंग करने उतरे, फिफ्टी लगाई: तीसरे दिन नाइट वॉचमैन के रूप में खेलने उतरे आकाश दीप ने 66 रन बनाए और भारत को दूसरी पारी में बिखरने से बचाया। उन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रन की साझेदारी भी की। —————————————
ओवल टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
ओवल टेस्ट को यादगार बनाने वाले 12 मोमेंट्स भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जिस गेंद पर गस एटकिंसन को बोल्ड कर ओवल टेस्ट में भारत को जीत दिलाई, वह इस मैच के 295वें ओवर की पहली गेंद थी। यह मुकाबला इतना रोमांचक और हमेशा के लिए यादगार इसलिए बन गया, क्योंकि इस गेंद से पहले हुए 294… ओवर के खेल में यह तय नहीं हो पा रहा था कि मैच का नतीजा किसके पक्ष में जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *