ओवैसी के कमांडर ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना:AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली बोले जब आपको कठमुल्ला बोला जाए तो बोलने वाले के सिर पर मारो माइक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 18 फरवरी को विधानसभा में दिए गए कठमुल्ला वाले बयान पर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने गाजीपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना चाहते हुए कहा कि आप लोग उत्तर प्रदेश में 15 से 20 विधायक अपने जिताकर भेजिए और जब आपको कठमुल्ला बोला जाए तो सदन की माइक को निकालकर बोलने वाले के सिर पर खींच कर मार दें। यह बयान शौकत अली ने 23 फरवरी को गाजीपुर के सैदपुर के बाबा पंजाबी शाह मैदान कस्बा भीतरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया था। प्रदेश अध्यक्ष के विवादित बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शौकत अली आजमगढ़ जिले के माहुल के रहने वाले हैं। योगी आदित्यनाथ ने सदन में दिया था यह बयान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 फरवरी को कहा कि विधानसभा के सत्र मे बजट की कार्यवाही हिंदी के साथ अवधी ब्रज भोजपुरी बुंदेली और अंग्रेजी भाषा में भी सुनी जा सकेगी। इसी बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि हमारी भाषा है अवधी बुंदेलखंडी उसका हम विरोध नहीं करते। लेकिन सदन में अंग्रेजी का इस्तेमाल न्याय उचित नहीं है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि यदि सदन में अंग्रेजी चलाई जा रही है तो फिर उर्दू भी शामिल की जानी चाहिए क्योंकि उर्दू भी एक भाषा है। माता प्रसाद पांडे के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुस्से में जवाब देते हुए कहा था कि सफाई दूसरे के बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हैं। अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में भेजेंगे और दूसरे के बच्चों को सरकार व सुविधा देना चाहती है तो कहेंगे उर्दू पढ़ाओ बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। बीजेपी से है 80 और 20 का मुकाबला एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने गाजीपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को हराने की जिम्मेदारी हमने ली है पर बीजेपी ना तो आपके वोटो से जीतती है और ना ही हारती है और ना ही आप बीजेपी को हरा पाएंगे। क्योंकि हमारा और बीजेपी का मुकाबला 80 और 20 का है। प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि आप इतना कर सकते हैं उत्तर प्रदेश में 15 से 20 विधायक अपने जीत कर सदन में भेज सकते हैं। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का कहना है कि जिस दिन कठमुल्ला बोला गया। उसी दिन विधानसभा अध्यक्ष के बगल में समाजवादी पार्टी के लोग हंस-हंसकर फोटो खींच रहे थे बताओ आप लोग और समझो इस बात को यह आपके नहीं हैं। 2022 में जिस तरह से समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही थी उसी तरह की सरकार 2027 में भी समाजवादी पार्टी की बनेगी। भाजपा किया सरकार 2027 में भी बदलने वाली नहीं है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *