सांसद गुरजीत सिंह औजला की माता गुरमीत कौर औजला के देहांत पर वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड (एलोहीम चर्च ऑफ गॉड) की ओर से शोक जताया गया। इस अवसर पर चर्च ऑफ गॉड के अध्यक्ष मनोज आर लिंडेट ने सांसद गुरजीत सिंह औजला के साथ दुख सांझा किया। इस दौरान चर्च की ओर से विक्टर मैसी, हरजिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह आदि ने भी औजला से दुख साझा किया।