कंगना के नशे वाले बयान पर AAP को ऐतराज:फाइनेंस मंत्री बोले- उसे अपने पर काबू रखना चाहिए, प्रधानमंत्री को देना चाहिए जवाब

हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के नशे पर दिए बयान से पंजाब की सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी AAP के विधायक और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि कंगना रनोट को अपने बयानों पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि वह अक्सर उल जलूल और बेतुकी बातें कर मीडिया में बनी रहने की कोशिश करती हैं। उन्हें अभी तक समाज की सही समझ नहीं है। वह आए दिन समाज और महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणियां करती रहती हैं, जिसकी वह कड़ी निंदा करता हूै। हरपाल चीमा ने मुख्य रूप से तीन चीजें कहीं, जो इस प्रकार हैं – 1. हरपाल चीमा ने कहा कि नशे की समस्या केवल हिमाचल तक सीमित नहीं है। हाल ही में आई एक राष्ट्रीय रिपोर्ट आई। इसमें पंजाब अन्य राज्यों की तुलना में काफी पीछे है। यदि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और राजस्थान की बात करें, जहां भाजपा की सरकारें हैं, तो वहां की स्थिति पंजाब से कहीं अधिक खराब है। पंजाब तो इस दिशा में पहले ही कदम उठा चुका है और हम राज्य से नशा समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। 2.फाइनेंस मंत्री ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, खासकर गुजरात की बात करें, तो सबसे अधिक नशा गुजरात के रास्ते ही पूरे देश में सप्लाई होता है । यह बात देश जानता है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए। 3. जब भी गैंगस्टरों या नशा तस्करी की बात होती है, तो उसका लिंक अक्सर गुजरात से जुड़ता है। देश को आगे बढ़ाने की बात करें तो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों गुजरात से आते हैं। ऐसे में कंगना रनोट को सबसे पहले गुजरात जाकर सर्वे करना चाहिए और देखना चाहिए कि वहां की बंदरगाहों से किस स्तर पर नशा पूरे देश में सप्लाई होता है कंगना के आज इस बयान पर हो रहा है विवाद दिल्ली में कंगना ने बयान दिया है कि “हिमाचल में ड्रग्स से हालात गंभीर हो गए हैं। यदि जल्द कड़े कदम नहीं उठाए गए तो हमारे हालात पंजाब के उन गांवों जैसे हो जाएंगे, जहां केवल महिलाएं व विधवाएं ही रहती हैं।” कंगना ने आगे कहा, “पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हिमाचल में ड्रग्स पहुंच रहा है। बच्चों ने अपने मां-बाप के गहने तक बेच दिए हैं। नशा करने वाले युवा खुद को कमरों में बंद कर लेते हैं, चिल्लाते हैं, चोरियां कर रहे हैं, गाड़ियां व फर्नीचर तोड़ रहे हैं और घर पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। इससे मौत से भी बदतर स्थिति हो गई है।” पहले भी विवादित बयान दे चुकीं कंगना… किसान आंदोलन में महिला किसान पर टिप्पणी की किसान आंदोलन के बीच कंगना रनोट ने 27 नवंबर 2020 को रात 10 बजे फोटो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई महिला वही मशहूर बिलकिस दादी है, जो शाहीन बाग के प्रदर्शन में थी। जो 100 रुपए लेकर उपलब्ध है। हालांकि, बाद में कंगना ने पोस्ट डिलीट कर दिया था, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को खूब शेयर किया था। इससे एक्ट्रेस विवादों में घिर गई थीं। 2024 में कहा- किसान आंदोलन में रेप-मर्डर हुए पिछले साल अगस्त में भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। किसान बिल को वापस ले लिया गया, नहीं तो इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *