कंगना रनोट ने संसद में माफी मांगी:बोलीं- राहुल ने फोटो दिखा ब्राजीलियन महिला की निजता भंग की; LoP ने कहा था- हरियाणा में चुनाव चोरी हुआ

हिमाचल की मंडी लोकसभा से भाजपा सांसद एक्ट्रेस कंगना रनोट ने बुधवार को संसद में चुनाव सुधार पर बहस के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लीडर ऑफ अपोजीशन (LoP) राहुल गांधी की ओर से दिल्ली में एक प्रेजेंटेशन के दौरान ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाए को लेकर आपत्ति जताई। साथ ही कंगना ने कांग्रेस पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया। कंगना ने कहा, ‘विपक्ष ने एक अंतरराष्ट्रीय महिला की तस्वीर का इस्तेमाल कर उसका अपमान किया। समाज में उस महिला का भी सम्मान है। कांग्रेस ने प्ले-कार्ड लगाकर नियम तोड़े हैं। मैं सदन की ओर से उस महिला से माफी मांगती हूं।’ कंगना ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने जिस महिला की तस्वीर दिखाई थी, उसने खुद भी कई बार कहा कि वह कभी भारत नहीं आई है। कंगना ने कहा, ‘उस महिला के पर्सनैलिटी राइट्स का ख्याल नहीं रखा गया। यह सीधा-सीधा उसकी निजता का हनन था।’ कंगना ने सदन में ये 2 बातें भी कहीं… महिला की फोटो दिखाने का मामला हरियाणा चुनाव से जुड़ा
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि हरियाणा में 2024 विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी हुए। राहुल ने नीली डेनिम जैकेट पहने एक लड़की की फोटो दिखाकर सवाल किया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन मॉडल का क्या काम है? उन्होंने कहा- ब्राजीलियन मॉडल ने हरियाणा में 10 बूथ पर कभी सीमा, स्वीटी तो कभी सरस्वती के नाम पर 22 वोट डाले। राहुल ने ब्राजीलियन मॉडल का नाम नहीं बताया। ब्राजीलियन महिला बोली- मैं कभी भारत नहीं गई
इसके बाद वह महिला भी सामने आ गई। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर दावा किया कि वह भारत कभी गई ही नहीं। वीडियो में महिला पुर्तगाली भाषा में बात करते हुए कहती है- दोस्तों, मैं आपको एक जोक सुनाती हूं। यह बहुत ही भयानक है! भारत में वोट देने के लिए मेरी तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा है। मुझे भारतीय बताकर आपस में लड़ रहे हैं। देखो, क्या पागलपन है! मैं तो कभी भारत भी नहीं गई। महिला का नाम लेरिसा है। उसने बताया कि जो उसकी जो तस्वीर भारत में वायरल हुई है, वह उसकी पुरानी तस्वीर है। इसे अनस्प्लैश और पेक्सेल्स जैसी स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइटों से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया गया है। दोनों वेबसाइटों से इस तस्वीर को 4 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। यह तस्वीर पहली बार 2 मार्च, 2017 को पब्लिश की गई थी। ॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… राहुल गांधी की दिखाई ब्राजीलियन मॉडल सामने आई:बोलीं- मेरा फोटो यूज किया, मैं कभी भारत नहीं आईं; हरियाणा के मंत्री बोले- कांग्रेस नेता की मौसी राहुल गांधी के वोट चोरी मुद्दे से चर्चा में आई ब्राजीलियन मॉडल का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उसने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए मॉडल पुर्तगाली में बोल रही है। वह मजाक में कह रही है, ‘दोस्तों, मैं आपको एक जोक सुनाने जा रही हूं। यह बहुत बुरा है। क्या वे मेरी पुरानी तस्वीर इस्तेमाल कर रहे हैं?’ पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *