जोधपुर में एक कंटेनर ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। स्कूटी पर सवार मां और बेटा-बेटी की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार शाम 7 बजे शहर के करवड़ थाना क्षेत्र के मंडलनाथ चौराहे के पास हुआ। करवड़ थाना इंचार्ज अवधेश सांधू ने बताया- हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कंटेनर को कब्जे में लिया। कंटेनर मंडल नाथ चौराहे से जोधपुर की तरफ जा रहा था। अचानक उसने एक्टिवा सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया। महिला सुशीला (38) के साथ उसका 17 साल का बेटा दीपू और 15 साल की बेटी गुच्छू थी। तीनों की मौत हो गई। तीनों की बॉडी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। कंटेनर को जब्त कर थाने लाया गया है। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार सुशीला देवी बेटा-बेटी को लेकर दईजर से स्कूटी में पेट्रोल भरवाकर लौट रही थी। पेट्रोल पंप से निकलकर थोड़ा आगे पहुंचते ही हादसा हो गया। तीनों की बॉडी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया।


