नागौर| माय ऐस कोरियर कंपनी के द्वारा 7 दिसंबर को महाराष्ट्र रीजन का सबसे बड़ा रीजनल ऑफिस अंधेरी ईस्ट मुंबई में खोला गया जिसमें कंपनी के सीएमडी महेंद्र सैनी डायरेक्टर यशवंत सैनी कंपनी के सीईओ मदन सैनी, सीओओ सुशील दीक्षित उपस्थित रहे। साथ ही वेस्ट जॉन के रीजन जनरल मैनेजर पीयूष चंदाराणा और उनकी टीम ने महेंद्र सैनी का भव्य स्वागत किया। जिसमें महाराष्ट्र के फ्रेंचाइजी पार्टनर व कस्टमर ने कंपनी की एडवांस टेक्नोलॉजी और सर्विसेज को देखते हुए भारी उत्साह दिखाया और सभी ने भरपूर शुभकामनाएं दी।


