कई दिनों से एसी-कूलर बंद पड़े हैं, नहीं बना रहे:डीकेएस के खराब एसी देखकर नाराज हुए स्वास्थ्य मंत्री, कहा- 24 घंटे में सुधारे प्रबंधन

राजधानी के शास्त्री चौक स्थित डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अचानक पहुंचे और वार्डों का निरीक्षण करने लगे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने देखा कि कई वार्डों के एसी बंद पड़े हैं। ये देखकर वे काफी नाराज हुए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर सभी बिगड़े एसी को ठीक करने और जो पूरी तरह खराब हो चुके हैं उन्हें बदलकर नए लगाने के निर्देश दिए हैं। भीषण गर्मी में डीकेएस का एसी बंद देखकर वे हैरान भी हुए। उन्होंने अफसरों से इसका कारण पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत भी की। मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जा रही सुविधाओं और स्टाफ के व्यवहार के बारे में पूछा। मरीजों ने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान जो भी कमी और खामियां सामने आईं उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से उन्हें तुरंत दूर करने को कहा। बता दें कि डीकेएस सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल में कई दिनों से एसी खराब है। इसकी शिकायत मरीज कई बार कर चुके हैं। उसके बाद भी अब तक अस्पताल के वार्डों का एयरकंडीशनर प्रबंधन नहीं सुधरवा सका है। खबर है कि स्वास्थ्य मंत्री को भी इसकी शिकायत मिली थी। वे उसी को देखने अस्पताल पहुंचे थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *