जालंधर |नगर निगम ने नकोदर रोड के कचरे के डंप को बंद कर दिया है। इसको लेकर सफाई सेवकों को कचरे की लिफ्टिंग में परेशानी हो रही है। इसलिए निगम यूनियन के पदाधिकारी मेयर वनीत धीर से मिले। इस मौके पर उन्होंने बताया कि नकोदर रोड का डंप बंद होने पर सफाई का काम प्रभावित हो रहा है। इसकी वजह है कि दूसरे डंप पर लोग कचरा गिरने से मना करते हैं। इस वजह से भार्गव कैंप एरिया में भी सफाई नहीं हो पा रही है। भार्गव कैंप में रैग पिकर्स कचरा लेकर दूसरे डंप पर जाते हैं तो लोग कचरा नहीं गिराने देते हैं। इस वजह से घरों से कचरा उठाने का काम भी प्रभावित हो रहा है।