भास्कर न्यूज | जालंधर दर्जा-4 की पक्की भर्ती की मांग को लेकर निगम में यूनियन ने तीसरे दिन भी काम बंद रखा। ऐसे में डंप साइट से कचरे की लिफ्टिंग का काम प्रभावित रहा। सोमवार को यूनियन ने सुबह 9 बजे से निगम में धरना दिया, लेकिन कमिश्नर गौतम जैन के बाहर होने से यूनियन की मीटिंग नहीं हो सकी। इसलिए यूनियन का दोपहर 12 बजे तक धरना जारी रहा। वैसे यूनियन की मांगों का कोई फैसला भी नहीं हो सका। अब यूनियन मंगलवार को भी कचरे की लिफ्टिंग का फैसला आज मीटिंग के बाद करेगी । निकाय चुनाव के दौरान निगम में एक यूनियन ने पक्की भर्ती की मांग को लेकर तीसरे दिन भी काम बंद रखा। सोमवार को मुलाजिमों ने वाहनों से कचरे की लिफ्टिंग का काम नहीं किया। वर्कशॉप से कचरे की लिफ्टिंग के लगभग 100 वाहन खड़े रहे और लिफ्टिंग बंद रही। इस वजह से डंप साइटों पर कचरे से गंदगी फैली रही, जबकि मुलाजिमों ने वाहनों को निगम दफ्तर के बाहर और अंदर खड़ा कर दिया। वहीं सुबह मुलाजिमों की यूनियन ने निगम परिसर में दोपहर 12 बजे तक धरना दिया, नगर निगम में यूनियन के प्रधान शम्मी लूथर ने कहा कि मंगलवार सुबह कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और पूर्व लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह के साथ मीटिंग होगी। इस मीटिंग के बाद ही फैसला लिया जाएगा। । दमोरिया पुल के पास फैली गंदगी। नगर निगम परिसर में खड़े कचरे के वाहन। रैनक बाजार में रोड पर फेंका कूड़ा । काजी मंडी में सड़क पर फैला कचरा। वहीं असिस्टेंट कमिश्नर ने इन डंप साइटों से करवाई कचरे की लिफ्टिंग सिटी में कचरे की लिफ्टिंग नहीं होने से डंप साइट पर गंदगी फैली रही। वहीं असिस्टेंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा ने वेस्ट हलके में डंप साइटों से कचरे की लिफ्टिंग कराई। इसमें विकासपुरी, प्रताप बाग, ट्रांसपोर्ट नगर, बर्ल्टन पार्क आदि डंप साइटों से कचरे की लिफ्टिंग की गई, लेकिन सिटी की मेन सड़कों पर कचरे से गंदगी फैली रही। इसकी वजह है कि अवैध डंप साइटों से कचरा नहीं उठा। रैनक बाजार की मेन सड़क पर कचरा से गंदगी फैली रही। ऐसे में बाजार में आने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं काजी मंडी, गुरुनानकपुरा रोड, अलास्का चौक, 120 फुटी रोड, लाडोवाली रोड, ईकहरीपुली, दमोरियापुल, काजीमंडी, हर गोबिंद नगर, जिंदा पिंड फाटक के पास सड़कों पर कचरे से गंदगी फैली रही।