कटक में सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता:राजनांदगांव साईं प्रशिक्षण केंद्र की अंडर-19 टीम ने सुशीला बिरला स्कूल को 51-09 से हराकर जीता खिताब

राजनांदगांव की खेल प्रतिभाओं ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। साई प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव और डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंडर-19 बालिका बास्केटबॉल टीम ने कटक में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर द्वितीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने फाइनल मुकाबले में सुशीला बिरला बालिका स्कूल को 51-09 के अंतर से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। यह जीत खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। साथ ही प्रशिक्षकों और प्रबंधकों के मार्गदर्शन का भी उदाहरण है। प्रतियोगिता के दौरान टीम की एकजुटता, गति और रणनीति ने विरोधी टीम को पूरे खेल में दबाव में रखा। टीम की कप्तान निशा यादव ने उत्कृष्ट नेतृत्व किया। आयुषी पटेल, ईशा सिंह, नताशा प्रजापति, पूजा कंवर, तमन्ना, तन्नु, मनु सिंह, हर्षिका, श्रुति, अंजलि और सुमी ने अपने-अपने पोजीशन पर बेहतरीन खेल दिखाया। हर खिलाड़ी ने जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। साई कोच का टीम की सफलता में अहम योगदान इस उपलब्धि में साई कोच दिव्या धारावत का विशेष योगदान रहा। उन्होंने खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक रूप से सशक्त बनाया। टीम प्रबंधक अवनी यादव ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान टीम की तैयारी और प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और बढ़ाया। फाइनल मुकाबला शुरू से ही राजनांदगांव की टीम के पक्ष में रहा। पहले क्वार्टर से ही टीम ने तेज आक्रामक खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई। डिफेंस में सख्ती और आक्रमण में धार ने विरोधी टीम को सिर्फ 9 अंकों पर रोक दिया। राजनांदगांव की टीम ने 51 अंक बनाकर जीत हासिल की। टीमवर्क और मेहनत से मिली सफलता स्थानीय खेल प्रेमियों और स्कूल प्रबंधन ने इस जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी है। डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य ने कहा, “हमारी बेटियों ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, अनुशासन और टीमवर्क से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।” साई प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि यह जीत आने वाले समय में अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *