कड़वाहटों को दूर करके मधुरता से आत्म चिंतन करना जरूरी

भास्कर न्यूज |लुधियाना जैन स्थानक नूरवाला रोड पर एसएस जैन सभा श्री संघ ने जैन भारती महासाध्वी श्री सुशील कुमारी महाराज के सान्निध्य में नववर्ष का मंगलमय आशीर्वाद लिया। नववर्ष पर आयोजित मंगलपाठ समारोह में नवनिर्वाचित इलाका पार्षद सुखदेव बावा ने विशेष रूप से पहुंचकर ध्वजारोहण की रसम अदा की। महासाध्वी सुशील भारती ने कहा कि गत वर्ष की समस्त चिंताओं से मुक्त होने लिए हमे लक्ष्य की और बढ़ना होगा। हमें सब को पुरुषार्थ करके प्रभु पर दृढ़ आस्था बनाकर भक्ति रस से पूर्ण होना होगा। कृत्रिमता, कुटिलता को छोडकर प्रसन्न मन से प्रकृति के उपहार को बिना बनावट, सजावट और मिलावट के सहजता पूर्वक जीवन जीओ। उन्होंने कहा कि चिंता नहीं चिंतन से आत्म सौन्दर्य बढ़ाएं। साध्वी जी ने कहा कि चिता में एक बार जलता है जबकि चिंता में मानव हर पल जलता है। वहीं नूतन वर्ष पर सभी को आशीर्वाद देते हुए साध्वी शुभिता जी महाराज ने जन-जन को विचारों पर विवेक का अंकुश लगाने का सदविचार दिया। नव वर्ष पर किसी भी प्रकार का मन मे द्वेष, घृणा, नफरत, विद्रोह, हिंसा जैसी कोई भी चीज जो मन में है उसे बाहर निकाल दें और अपने जीवन को सद्गुणों से महकता गुलशन बनाये। उन्होंने कहा कि कड़वाहटों को दूर करके मधुरता से आत्म चिंतन करना ही नववर्ष का लक्ष्य बनाना है। कथा में एसएस जैन सभा हैबोवाल के प्रधान पंकज जैन व उनकी सभा पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर महासाध्वी जी से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर एसएस जैन सभा के प्रधान अवनीश जैन, वरिष्ठ उप प्रधान अभिनंदन जैन बोथरा, उप प्रधान अरुण जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष अरिहंत जैन, अनिल जैन, नीरज जैन, सुलक्षण जैन, अमित जैन, राजेश जैन, विनोद जैन, सुशील जैन, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *