भास्कर न्यूज | अमृतसर सदर थाना पुलिस ने कनाडा की पीआर लगाने का झांसा देकर दामाद से 50 रुपए की ठगी मारने वाले सास-ससुर, पत्नी और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। अंदरून शहर की गली देवी वाली जोड़ा पीपल निवासी पारस वोहरा ने आरोप लगाया कि पत्नी नेहा वोहरा, ससुर राजिंदर प्रसाद खत्री, सास आशा खत्री और पत्नी के भाई दानिश खत्री ने उसे कनाडा की पीआर लगाने का झांसा दिया और 50 लाख रुपए की मोटी रकम ऐंठ ली। पारस वोहरा ने बताया कि उसका ससुराल मजीठा रोड स्थित 88 फीट रोड, फ्रैंडस कॉलोनी में है। उसके मुताबिक उसे उसके ससुरालियों ने कई बार कनाडा भेजने और वहां की पीआर दिलाने का झांसा दिया और इस दौरान उससे 50 लाख रुपए ठग लिए। मगर उसे कनाडा की पीआर नहीं दिलाई तो 3 मई 2024 में पुलिस को शिकायत दी। उधर, इस मामले की जांच करने और डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। केस के जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।