कनाडा सरकार ने भारत में एक्टिव लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। यह गैंग सिर्फ भारत में ही नहीं, कनाडा में भी क्राइम कर रहा है। कनाडा के पब्लिक सिक्योरिटी मिनिस्टर गैरी अनंदसंगरी ने कहा कि हिंसा और आतंक का कनाडा में कोई स्थान नहीं है, विशेष रूप से वे जो किसी विशेष समुदाय को डर के माहौल में रखने के उद्देश्य से किए जाते हैं। इसके चलते लॉरेंस गैंग को कनाडा के क्रिमिनल कोड के तहत आतंकवादी संगठन करार दिया जाता है। फैसले का यह असर होगा: कनाडा में भी लॉरेंस गैंग की मौजूदगी
कनाडा सरकार के मुताबिक बिश्नोई गैंग एक इंटरनेशनल क्रिमिनल संगठन है, जो मुख्य तौर पर भारत में एक्टिव है। संगठन की मौजूदगी कनाडा में भी है। खास तौर पर उन क्षेत्रों में, जहां प्रवासी समुदाय बड़ी संख्या में रहते हैं। यह गैंग हत्या, गोलीबारी, आगजनी जैसे क्राइम करने के साथ धमकी व जबरन वसूली के माध्यम से आतंक फैलाता है। यह समुदायों में असुरक्षा का माहौल पैदा करता है, खासकर समाज में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले व्यक्तियों, व्यवसायों और सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाता है। कैसे उठी लॉरेंस गैंग को प्रतिबंधित करने की मांग ————— लॉरेंस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… लॉरेंस गैंग ने पाकिस्तानी डॉन को ललकारा, गैंगस्टर गोल्डी ने कहा- 5 करोड़ छोड़, 5 रुपए ही लेकर दिखा दे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के गैंग ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को ललकारा है। इस संबंध में लॉरेंस गैंग की कमान संभाल रहे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और उसके साथी की एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें वह भट्टी को खुली चुनौती दे रहे हैं कि वह 5 करोड़ रुपए तो छोड़, उनसे 5 रुपए ही लेकर दिखा दे। पूरी खबर पढ़ें…