लुधियाना| कनाडा का वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर ट्रैवल एजेंट ने एक युवक से 11.50 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित चिराग जैन निवासी सनराइज एन्क्लेव ने बताया कि 2024 में एजेंट विकास ठाकुर निवासी गांव रेरू, जालंधर से संपर्क हुआ था। शुरुआत में वीजा प्रक्रिया के नाम पर पैसे लिए गए, लेकिन समय पर फाइल में कोई प्रगति नहीं हुई। जब चिराग ने पैसे वापिस मांगे तो आरोपी टालमटोल करता रहा। शिकायत के बाद थाना मॉडल टाउन पुलिस ने 7 महीने की जांच के बाद धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। जांच अधिकारी रविंदर कुमार ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है।