कन्नौज में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से न्यायिक अफसरों ने साइकिल रैली निकाली। इसके माध्यम से उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर लोगों को जागरूक किया और स्वच्छ पर्यावरण व बेहतर स्वास्थ्य का संदेश भी दिया। इस साइकिल रैली में छात्र भी शामिल हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला जज चंद्रोदय कुमार, एडीजे फर्स्ट लोकेश वरुण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लवली जायसवाल, एडीजे नंद कुमार, एडीजे इंद्रजीत सिंह, स्पेशल पाक्सो कोर्ट अलका यादव, सीजेएम मिलिंद कुमार, चीफ डिफेंस काउंसिल स्वेतांक तिवारी, दीपक श्रीवास्तव और मो. सैफ समेत कई न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता समेत लाला श्यामलाल इंटर कॉलेज के छात्र भी रैली में शामिल हुए। समय और रुपए की होगी बचत
ये रैली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से शुरू होकर बोर्डिंग ग्राउंड तक पहुंची। यहां से दूसरे रास्ते से होते रैली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंची और फिर समापन किया गया। रैली के दौरान जिला जज ने कहा कि साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि ये पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी सहायक है। हमें साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 14 दिसम्बर को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन होगा। यहां विवादों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जाता है। इससे न्याय व्यवस्था में तेजी आएगी और लोगों का समय व धन भी बचेगा।