कन्हेरा स्कूल में बाल संसद का गठन, दुर्गेश्वरी बनीं प्रधानमंत्री

भास्कर न्यूज | दाढ़ी शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल ग्राम कन्हेरा में बाल संसद का गठन किया गया। सर्वसम्मति से बच्चों ने कक्षा आठवीं की छात्रा दुर्गेश्वरी साहू को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना। उपप्रधानमंत्री रमा शर्मा, शिक्षा मंत्री गीता साहू, स्वास्थ्य मंत्री देव यादव, वित्त मंत्री तुमेश्वर, खेल मंत्री लुकेश्वर, गृह मंत्री अदिति मिर्जे, खाद्य मंत्री सागरदास, जल संसाधन मंत्री पुरुषोतम, महिला बाल विकास मंत्री सावित्री, सांस्कृतिक मंत्री वंदना पायल, स्वच्छता मंत्री दीपिका समेत अन्य बच्चों का चयन किया गया। कक्षा प्रभार के रूप में कक्षा आठवीं से हिमांगी कप्तान, श्वेता उपकप्तान, कक्षा सातवीं से समर कप्तान, भारती उपकप्तान, कक्षा छठवीं के नव्या कप्तान, कोमल उपकप्तान, कक्षा पांचवीं से निशा कप्तान, यश उपकप्तान, कक्षा चौथी से पूर्वी कप्तान, तुलेश उपकप्तान, कक्षा तीसरी से पूनम कप्तान अनिष उपकप्तान समेत अन्य कक्षा में कप्तान नियुक्त किए गए हैं। इन सभी बच्चों का शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर चौवन सिंह वर्मा, आरती पांडे, पुष्पा साहू, प्रवीण कुमार वर्मा, रेखा साहू, टोपलाल गेंद्रे, अहिमन सिन्हा, उषा मानिकपुरी उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *