कपूरथला के हिंदू कन्या कॉलेज की छात्रा लवलीन उपाध्याय ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 49 किलो भार वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे कपूरथला और उनके कॉलेज का मान बढ़ा है। इस जीत के साथ ही लवलीन उपाध्याय का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। लवलीन ने अपनी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अपनी इस शानदार जीत का श्रेय संस्था के अनुशासित वातावरण, प्राध्यापकों के सहयोग और अपने अभिभावकों के परिश्रम को दिया। बीए थर्ड सेमेस्टर की स्टूडेंट कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. कुलविंदर कौर ने बीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा लवलीन को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। डॉ. कौर ने बताया कि यह संस्था छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करती है। उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ति को भी बधाई दी।


