कपूरथला के जिम में युवक की मौत:बाथरूम से मिला शव और सिरिंज; नशे के इंजेक्शन से मौत की आशंका

कपूरथला के जल्लोखाना क्षेत्र स्थित एक पावर हेल्थ क्लब (जिम) के बाथरूम में आज सुबह एक युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान गांव खेड़ामाझा निवासी प्रदीप सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले तीन महीने से इस जिम में आता था। युवक के पास से एक इंजेक्शन भी बरामद हुआ है, जिससे उसकी मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि प्रदीप स्टेरॉयड इंजेक्शन ले रहा था या किसी प्रकार का नशा कर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। बाथरूम में मिला शव और सिरिंज जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह प्रदीप सिंह मंगलवार सुबह जिम पहुंचा। कुछ समय वर्कआउट करने के बाद वह बाथरूम में चला गया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला, तो अन्य जिम सदस्य चिंतित हो गए। उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोला, तो प्रदीप का शव अंदर पड़ा था और उसके पास एक सिरिंज भी पड़ी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाथरूम को सील कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। नशे का इंजेक्शन लगाने की आशंका पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि प्रदीप सिंह की मौत संभवत नशे का इंजेक्शन लगाने के कारण हुई है। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सटीक पुष्टि हो सकेगी। इस घटना से जल्लोखाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों और जिम में आने वाले युवाओं के बीच दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सिरिंज और अन्य सबूतों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि प्रदीप ने नशे का इंजेक्शन कहां से और कैसे लिया, ताकि इस नेटवर्क तक पहुंचा जा सके। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *