कपूरथला​​​​​​​ के फगवाड़ा में सबसे ज्यादा नामांकन:निकाय चुनाव के लिए 219 उम्मीदवार, कल होगी जांच, 21 को वोटिंग

कपूरथला की सब डिवीजन फगवाड़ा में नगर निगम और नगर पंचायत भुलत्थ, नडाला, बेगोवाल और ढिलवां के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिला चुनाव अधिकारी और DC अमित कुमार पांचाल ने बताया कि फगवाड़ा नगर निगम के 50 वार्डों के लिए 219 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। बेगोवाल नगर पंचायत के 13 वार्डों के लिए 39 नामांकन मिले और भुलत्थ नगर पंचायत के 13 वार्डों के लिए 44 नामांकन दाखिल हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत ढिलवां के 11 वार्डों के लिए 33 नामांकन और नगर पंचायत नडाला के 11 वार्डों के लिए 41 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। अब 13 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 14 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग और उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। पूरी चुनाव प्रक्रिया 24 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *