कपूरथला में पुलिस लाइन के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर ‘नाथों का डेरा’ से मंगलवार सुबह दो अज्ञात बाइक सवार युवक मंदिर की गोलक (दानपात्र) चोरी कर ले गए। मंदिर के मुख्य सेवादार बाबा विजय नाथ ने बाइक सवारों को जाते हुए देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। मुख्य सेवादार बाबा विजय नाथ ने बताया कि, आज सुबह करीब 8:20 बजे जब वह अपने कमरे में सब्जी बना रहे थे और हल्की बारिश हो रही थी, तभी उन्हें कोई आवाज सुनाई दी। मंदिर परिसर में आकर उन्होंने देखा कि भगवान की मूर्तियों के पास रखी गोलक गायब थी। बाहर देखने पर उन्हें दो युवक बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए, जिनके बारे में उन्हें संदेह है कि उन्होंने ही गोलक चुराई है। उन्होंने तुरंत 112 पर चोरी की सूचना दी। पुलिस कर रही मामले की जांच सिटी थाना एसएचओ अमनदीप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।