कपूरथला की मॉडर्न जेल में एक हवालाती ने ब्लेड निगल लिया। हवालाती की पहचान तलविंदर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, हवालाती ने परिजनों से विवाद के बाद ब्लेड निगल लिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उस समय हुई जब तलविंदर के परिजन उससे मिलने जेल आए थे। मुलाकात के दौरान मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद गुस्से में आकर तलविंदर ने देर रात अपनी बैरक में जाकर ब्लेड निगल लिया। जेल स्टाफ ने तुरंत हवालाती को सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. मोइन मोहम्मद ने प्राथमिक उपचार के बाद तलविंदर को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अमृतसर रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने कोतवाली पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी है।