कपूरथला में कार और ई-रिक्शा की टक्कर:बच्चे समेत 8 लोग घायल, हादसे में पलटा वाहन, अस्पताल में भर्ती

कपूरथला जिले में गांव दबुर्जी के पास देर रात एक दुर्घटना हुई। पेट्रोल पंप के सामने स्विफ्ट कार और ई-रिक्शा की टक्कर में ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में एक बच्चे सहित 8 लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और कार ड्राइवर ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंचाया। करतारपुर से सवारियां लेकर लौट रहा था इस अवसर पर घायलों में रूना देवी, पवन देवी, बेबी देवी, रौनक कुमार, नानकी देवी, पार्वती देवी और अनीता देवी शामिल हैं। ये सभी अमृतसर रोड के दोआबा पेट्रोल पंप के पास रहते हैं। ई-रिक्शा ड्राइवर विशाल भी घायलों में शामिल है। ई-रिक्शा ड्राइवर सुनील ने बताया कि वह करतारपुर से सवारियां लेकर लौट रहा था। ई-रिक्शा पलटने से सवारियां घायल दबुर्जी पेट्रोल पंप के पास एक कार ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया और सभी सवारियां घायल हो गई। सिविल अस्पताल में डॉ. नवदीप सिंह घायलों का इलाज कर रहे हैं। PCR इंचार्ज चरणजीत सिंह खैरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *