कपूरथला में किसान से मांगी 50 लाख की फिरौती:बिश्नोई का नाम लेकर धमकाया, बोला- बठिंडा जेल से बोल रहा हूं

पंजाब के कपूरथला में एक व्यक्ति को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल करके धमकाते हुए 50 लाख की फिरौती मांगने और बच्चों का नुकसान करने की धमकी दी गई है। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना सदर पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार व्हाट्सएप नंबर पर आई कॉल में कहा गया कि “मैं बिश्नोई दा आदमी हां, बठिंडा जेल तों बोलदा हां..जेहड़े झगड़े च तू पेया होआ हैं, उस चों बाहर निकल जां, नहीं तां दो दिन दे अंदर तेरे बच्चेयां दा नुकसान करांगा ते तेरे पासों 50 लक्ख रुपया चाहिदा’। यह धमकी भरी कॉल काला सं​घिया के गांव आलमगीर निवासी एक किसान को एक बार नहीं, ब​ल्कि दो-तीन बार अलग-अलग विदेशी नंबर से वाट्सअप पर आई हैं। जिससे किसान का पूरा परिवार बुरी तरह से सहम गया है। दो दिन तक आई कॉल थाना सदर पुलिस दी गई शिकायत में गांव आलमगीर निवासी एक किसान ने बताया कि 10 दिसंबर की रात लगभग 9.49 बजे उसके मोबाइल नंबर पर विदेशी नंबर से व्हाटसएप कॉल आई, जोकि उसने कॉल रिसीव नहीं की। फिर 11 दिसंबर को सुबह करीब 9.25 बजे पर दोबारा इसी नंबर से कॉल आई। जब उसने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले कहा कि वह बिश्नोई का आदमी है और बठिंडा जेल से बोल रहा है। जिस झगड़े में वह पड़ा है, उससे बाहर निकल जाएं, नहीं तो उसके बच्चों का दो दिन में नुकसान करेगा और तुझसे 50 लाख रुपए की रंगदारी चाहिए। उसने बताया कि यहीं नहीं उसे एक अन्य विदेशी नंबर से भी कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले उसे धमकियां दीं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त दोनों नंबर से उसे बार-बार कॉल करके धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस बोली- जांच की जा रही DSP सब डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि फिलहाल थाना सदर में अज्ञात के ​खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित एक किसान है और ठेके पर जमीन लेकर खेती करता है। पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की ​शिनाख्त करके उसे काबू किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *