कपूरथला में कैंसर पीड़िता से 7.95 लाख की धोखाधड़ी:साइबर ठगों ने बैंक खाते से निकाले रुपए, बैंक ने एकाउंट किया फ्रिज

कपूरथला की सब-डिवीजन सुलतानपुर लोधी के गांव सद्दूवाल निवासी कैंसर पीड़ित एक महिला के बैंक खाते से साइबर ठग ने 7.95 लाख रुपए गायब कर दिए। पीड़िता ने बताया कि साइबर ठग ने बिना ओटीपी लिए ही उसके खाते से पैसे निकाले हैं। हालांकि बैंक को शिकायत देने के बाद बैंक कर्मियों ने खाता फ्रिज कर दिया। जिसके बाद 1 लाख 95 हज़ार वापस भी आ गए। वहीं महिला की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कई बार में निकाले गए रुपए गांव सद्दूवाल ​​​​​​निवासी ​महिला लवप्रीत कौर के पति जगजीत सिंह सोनी (पूर्व मेंबर पंचायत) ने बताया कि उसकी पत्नी लवप्रीत कौर कैंसर की मरीज है। जिसका उपचार फरीदकोट से चल रहा है। दोनों के जॉइंट खाते में उन्होंने उसके उपचार के लिए पैसे रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि 9 तारीख को सुबह लगभग 10 बजे उसके मोबाइल पर बैंक खाते से 2 लाख रूपए निकलने का मैसेज आया। इसके बाद एक और मैसेज 2 लाख निकलने का आया। ऐसे कई मैसेज आते गए। उसने देखा कि उनके खाते से 7 लाख 95 हज़ार रूपए किसी ने निकाल लिए हैं। खाते से इतनी बड़ी रकम कैसे निकल गई तो उसको चिंता हुई और उसने तुरंत बैंक में जाकर कर्मियों से बात की तो लगा किसी ने उनका बैंक खाता हैक कर लिया है। बैंक अधिकारियों ने खाता कराया फ्रिज जगजीत सिंह की शिकायत पर बैंक अधिकारिओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खाते को फ्रिज करवाया और 1.95 लाख रूपए जो कि अभी तक प्रोसेस में थे, वह वापस आ गए। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन को लेकर कोई ओटीपी भी नहीं आया। फिर भी उसके खाते से पैसे निकल गए। बैंक कर्मियों ने बताया कि खाताधारक ने ठग द्वारा कोई भेजा गया लिंक क्लिक किया होगा। जिस कारण उनके खाते से पैसे निकले हैं। लेकिन शिकायतकर्ता किसी भी लिंक के आने की पुष्टि नहीं कर रहा है। साइबर थाना SHO मनदीप कौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद बैंक खाते की स्टेटमेंट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही साइबर ठग को काबू कर लिया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *