कपूरथला में गोमांस की तस्करी का भंडाफोड़:8 तस्कर गिरफ्तार, 29 क्विंटल गोमांस जब्त, श्रीनगर और दिल्ली भेजते थे सप्लाई

पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा में पुलिस ने गोमांस तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। फगवाड़ा-गोराया रोड स्थित एक बंद पड़े पैलेस से पुलिस ने भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया है। मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शिकायत पर पुलिस की छापेमारी जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सिटी फगवाड़ा पुलिस ने छापेमारी की। शिकायतकर्ता ने बताया था कि फगवाड़ा से लुधियाना की तरफ जीटी रोड पर ज्योति ढाबा के पीछे बने गोदाम में गोमांस की कटिंग और पैकिंग का काम होता है। पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी पुलिस ने मौके से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्तयार आलम, आजाद, जाकिर हुसैन, रिहाना आलम और मिनजर अली पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। अरशद उत्तर प्रदेश का और मदन शाह जालंधर जिले के गोराया का रहने वाला है। एक नाबालिग भी गिरफ्तार किया गया है। कुछ आरोपी फरार हो गए। प्लांट में चलता था पैकिंग का काम आरोपी हड्डारोड़ी होशियारपुर रोड पर गोवंश की कटिंग करते थे और ज्योति ढाबा के पीछे पैकिंग प्लांट में पैकिंग करते थे। यहां से गोमांस को श्रीनगर और दिल्ली सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने मौके से 29 क्विंटल 32 किलो गौमांस और एक मालवाहक वाहन जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *