कपूरथला में ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पिता ने कहा कि सामने से आए वाहन की लाइट के कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। हादसा रजापुर गांव के नजदीक हुआ है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय राजबीर सिंह निवासी गांव रहीमपुर नकोदर जालंधर के रुपए में हुई है। मृतक के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा बाइक पर सवार हो कपूरथला की तरफ आ रहा था। वाहन की तेज़ लाइट के कारण नहीं दिखा ट्रैक्टर जब वह गांव रजापुर के नजदीक पहुंचा, तो सामने से आ रहे वाहन की तेज़ लाइट के कारण आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को नहीं देख सका और वह ट्रेक्टर-ट्राली से टकरा कर गंभीर घायल हो गया। इसके बाद राजबीर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।थाना सदर पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।