पंजाब के कपूरथला में जीटी रोड स्थित ढिलवां बस स्टैंड के पास बुधवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य दो लोग घायल हो गए। हादसा दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में हुआ। इस हादसे में एक महिला को भी चोटें लगी हैं। सड़क सुरक्षा बल ढिलवां के प्रभारी एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान धालीवाल बेट निवासी मलकीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह के रूप में हुई है। घायलों में मृतक की पत्नी बलविंदर कौर और बटाला निवासी जोगिंदर सिंह शामिल हैं। एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की सूचना ढिलवां थाने को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।