पंजाब के कपूरथला जिले में एक दसवीं कक्षा की छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। बाबा बालक नाथ मोहल्ला कटैहरा चौंक निवासी पिता की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। घटना फगवाड़ा की है। पिता ने बताया कि उनकी बेटी सरकारी स्कूल बंगा रोड में पढ़ती है। जब वह काम से घर लौटे तो बेटी घर पर नहीं मिली। उनका आरोप है कि पड़ोसी दिनेश कुमार, जो ओम प्रकाश का बेटा है और उन्हीं के मोहल्ले में रहता है, उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। एएसआई जितेंद्र पाल के अनुसार, दिनेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।