कपूरथला में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से हेरोइन मिली है। ये कार्रवाई सब डिवीडन फगवाड़ा पुलिस ने की। आरोपी के खिलाफ थाना सदर फगवाड़ा में FIR दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। थाना सदर फगवाड़ा के SI कमलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी सहित जब वह गौंसपुर मोड़ पर मौजूद थे तो सामने से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जो पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़ गया। शक के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा कर व्यक्ति को काबू किया। जिसकी पहचान राजेश कुमार निवासी मकान नंबर 23 मोहल्ला नंबर 30 जालंधर कैंट के रूप में हुई। कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी राजेश कुमार की तलाशी दौरान उसकी पेंट की जेब से 23 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।