कपूरथला में आज निकाय चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो गया है। DC और चुनाव अधिकारी अमित कुमार पांचाल ने कहा कि नगर निगम फगवाड़ा और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए कुल 158 पोलिंग बूथ स्थापित किए हैं। इन पोलिंग केंद्रों पर तैनात पोलिंग पार्टियों में एक प्रिसाइडिंग अधिकारी, एक अल्टरनेटिव प्रिसाइडिंग अधिकारी और 3 पोलिंग अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं। नगर निगम फगवाड़ा और नगर पंचायत भुलत्थ, बेगोवाल, नडाला और ढिलवां में 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि वोटिंग के बाद काउंटिंग कर उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे। नगर निगम फगवाड़ा में 173 उम्मीदवार मैदान में हैं और इसी तरह नगर पंचायत ढिलवां से 22, नगर पंचायत नडाला से 29, नगर पंचायत भुलत्थ से 20 और नगर पंचायत बेगोवाल से 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। फगवाड़ा में चुनाव के लिए 110 प्रिसाइडिंग अधिकारी और 110 एपीआरओ तैनात
DC ने कहा कि फगवाड़ा नगर निगम के 50 वार्डों के लिए 110 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां 101374 वोटरों द्वारा अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेंगे। इन वोटरों में 53555 पुरुष और 47812 महिलाएं हैं। DC ने कहा कि फगवाड़ा में चुनाव के लिए 110 प्रिसाइडिंग अधिकारी और 110 एपीआरओ तैनात किए गए हैं। नगर पंचायत ढिलवां के 11 वार्डों के लिए 11 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां 6122 वोटर वोट डालेंगे। नगर पंचायत बेगोवाल में 13 वार्डों के लिए 13 पोलिंग बूथ हैं, जहां 8349 वोटर हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत भुलत्थ में 13 वार्डों के लिए 13 पोलिंग बूथ हैं, जहां 8679 वोटर वोट डालेंगे। नगर पंचायत नडाला के 11 वार्डों के लिए 11 पोलिंग केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 5766 वोटर हैं।