कपूरथला शहर के बाजारों में बढ़ रहे अवैध कब्जों को देखते हुए छुट्टी वाले दिन रविवार को नगर निगम की टीम ने एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव चलाई है। इस दौरान कई फड़ी वालों का सामान जब्त कर लिया गया। हालांकि मुख्य बाजारों में कुछ दुकानदार द्वा़रा अपनी दुकानों के बाहर 5-5 फीट तक किए अवैध कब्जे करने वालों पर नगर निगम की टीम मेहरबान रही। रविवार को निगम टीम के एक्शन को देखते हुए मौके पर पहुंचे नगर सुधार ट्रस्ट के चैयरमेन गुरपाल सिंह इंडियन ने जहां फड़ी वालों को कुछ निर्देश दिए। उन्होंने दुकानों के बाहर निगम की 3 फुट की येलो लाइन के दायरे में रहकर अपनी फड़ी लगाने की बात कही है। उन्होंने निगम टीम द्वा़रा जब्त किया सम्मान भी वापस दिलवाया है। फड़ी लगाने वालों का सामान जब्त किया बता दें कि, कपूरथला शहर के मुख्य बाजारों में लगातार बढ़ रहे अवैध स्थाई और अस्थाई कब्जों को देखते हुए आज छुट्टी वाले दिन निगम के अधिकारी भजन सिंह की निगरानी में 11 सदस्यों की टीम ने एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव चलते हुए कई फड़ी वालों का सामान जब्त कर ट्राली में लाद लिया। जिस पर फड़ी वालों ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध जताया है। आप नेता ने सुनी समस्या इसके बाद मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता और नगर सुधार ट्रस्ट के चैयरमेन गुरपाल सिंह ने फड़ी वालों की समस्या सुनी। उन्होंने फड़ी वालों का सामान भी वापस दिलवाया। उन्होंने फड़ी वालों को सड़क पर बनी 3 फुट की येलो लाइन के दायरे में रहकर अपनी फड़ी लगाने का निर्देश दिया।