कपूरथला में बंद घर में चोरी:परिवार दिल्ली गुरुद्वारा साहिब गया था, ताला तोड़कर घुसे चोर, कैश और गहने लेकर फरार

कपूरथला की ग्रोवर कॉलोनी में एक बंद मकान से चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया। चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और गहने-कैश लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर दिखाई दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार घटना 9 से 11 अप्रैल के बीच की है। मकान मालिक बलजीत सिंह अपने परिवार के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। घर का सारा सामान बिखरा मिला अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर साढ़े 5 तोला सोने के गहने, 18 हजार रुपए नकद, एलईडी टीवी और गैस सिलेंडर चुरा ले गए। कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इनमें चोर कैद हो गए हैं। फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *