कपूरथला में एक व्यक्ति से विदेश में निवेश का झांसा देकर एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। फगवाड़ा पुलिस ने मामले में एक दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित सुखविंदर सिंह बंगा रोड फगवाड़ा के निवासी हैं। सुखविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि मुटियारपुरा मोहल्ला, मेहली गेट फगवाड़ा के रहने वाले विनोद कुमार, उनकी पत्नी मीना रानी, बेटा रोहित बग्गा और बेटी शिवानी बग्गा ने उनसे विदेश में निवेश का झांसा दिया। आरोपियों ने उनसे करीब एक करोड़ रुपए ले लिए और विदेश में फरार हो गए। एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर विनोद कुमार और उनकी पत्नी मीना रानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।