पंजाब के कपूरथला में एक ट्रैवल एजेंट ने युवक को यूरोप भेजने का झांसा देकर 4.74 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पीड़ित अमरजीत सिंह ने थाना फत्तू ढींगा में शिकायत दर्ज कराई है। अमरजीत सिंह ने बताया कि वह यूरोप जाना चाहता था। इस दौरान उनकी मुलाकात ट्रैवल एजेंट रमन कुमार से हुई। रमन कुमार मूल रूप से गांव खेड़ा दोना का रहने वाला है और वर्तमान में मोहल्ला तोपखाना कपूरथला में रहता है। शेंगेन वीजा के लिए दिए पैसे पीड़ित ने शेंगेन वीजा के लिए रमन कुमार को कई किश्तों में कुल 4.74 लाख रुपए दिए। लेकिन आरोपी ने न तो वीजा दिलाया और न ही पैसे लौटाए। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा। पुलिस ने किया मामला दर्ज पुलिस ने मामले की जांच की और पीड़ित के आरोपों को सही पाया। इसके बाद पुलिस ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।