कपूरथला में सरपंच से तंग महिला ने लगाया फंदा:परिवार ने दरवाजा तोड़कर बचाई जान, गाली-गलौज करने से थी परेशान

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में एक महिला ने सरपंच की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों और पड़ोसियों ने समय रहते महिला को बचा लिया। महिला का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक महिला गांव बिधिपुर की रहने वाली है। पीड़िता परमजीत कौर ने बताया कि उनके घर में देवरानी से जुड़ा विवाद चल रहा था। गांव के सरपंच ने इस मामले में राजीनामा कराने की बजाय उनके साथ गाली-गलौज की। इससे वह काफी परेशान रहती थी। घर का दरवाजा तोड़कर बचाया परेशानी की वजह से परमजीत कौर ने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। गांव वालों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बचाया और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में तैनात डॉक्टर नवदीप सिंह के अनुसार महिला का इलाज जारी है। थाना तलवंडी चौधरियां के एसएचओ अरजन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एएसआई मंजीत सिंह पीड़िता के बयान दर्ज कर रहे हैं। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *