कपूरथला में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आया युवक:गंभीर रुप से झुलसा, सड़क निर्माण के दौरान मिक्सिंग मशीन पर खड़ा था

कपूरथला के गांव परवेज नगर में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया। मजदूर विक्की, जो गांव सुभानपुर का रहने वाला है, मिक्सिंग मशीन पर काम कर रहा था। मशीन पर खड़े होने के दौरान वह अचानक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों के चपेट में आ गया। करंट लगने से वह नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत के सदस्यों ने तुरंत विक्की को कपूरथला सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। वर्तमान में डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। गांव के सरपंच जसविंदर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत और गांववासियों ने इन हाई वोल्टेज तारों को ऊंचा करने के लिए बिजली विभाग से कई बार शिकायत की है। लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बिजली लाइन को ऊंचा उठाने की मांग सरपंच ने पंजाब राज्य बिजली बोर्ड से मांग की है कि परवेज नगर के हाई वोल्टेज तारों को जल्द से जल्द ऊंचा किया जाए। यह कदम भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है।घटनास्थल पर सरपंच जसविंदर सिंह के अलावा पंचायत सदस्य सतबीर सिंह, सुखजीत सिंह, हरमीत सिंह, अमनदीप सिंह, बग्गा सिंह और नवरूप सिंह मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *