कपूरथला में फगवाड़ा पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से 25 गुम मोबाइल बरामद कर लिए हैं। एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। शनिवार को पुलिस ने मालिकों के मोबाइल सौंप दिए। एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी और डीएसपी भारत भूषण की निगरानी में इंस्पेक्टर उषा रानी की टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस ने सरकारी सांझ केंद्रों में दर्ज शिकायतों के आधार पर कार्रवाई शुरू की। आईएमईआई नंबर को ट्रैक किया पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर को ट्रैक किया। टेक्निकल टीम ने विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन को ट्रेस किया। इसके बाद पुलिस टीमों को अलग-अलग स्थानों पर भेजकर फोन बरामद किए गए। एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने सभी 25 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा पुलिस हर मामले को सुलझाने का प्रयास करती है।