ग्वालियर में एक कबाड़ी ने ट्रक के सौदागर ट्रांसपोर्टर से 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। ट्रक के किए गए सौदे में से ट्रांसपोर्टर को सिर्फ 50 हजार रुपए ही वापस मिले हैं। इसके बाद से ही ट्रांसपोर्टर चक्कर लगाता रहा और कबाड़ी उसे हर बार पैसे लौटने की बात कहकर बहानेबाजी करता रहा। जब समय ज्यादा बीत गया तो ट्रांसपोर्टर ने अपने पैसे वापस लौटने का दबाव बनाया तो कबाड़ी ने पैसे देने से साफ मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद धोखाधड़ी करने वाले कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिंड जिले के गोरमी निवासी अजय सिंह भदौरिया पुत्र राजेश सिंह भदौरिया एक ट्रांसपोर्टर हैं और उनके ट्रक चलते हैं। जिनका काम वह ट्रांसपोर्ट नगर में कराते हैं। दो साल से उनकी पहचान ट्रांसपोर्ट नगर में कबाड़े का काम करने वाले अरशद कबाड़ी से है। काम के सिलसिले में उनका आना जाना था तो उससे बातचीत होने लगी और अरशद ने उसे बताया कि उसे एक ट्रक की जरूरत है तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी अपना ट्रक बेचना है। बातचीत आगे बढ़ी तो ट्रक का 22 लाख रुपए में सौदा हुआ। सौदा तय होने के बाद उन्होंने अनुबंध किया और अरशद ने उन्हें पचास हजार रुपए एडवांस भी दिए थे। इस तरह करना था पेमेंट पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया कि चार लाख रुपए अरशद को उसे नकद देना था, जबकि 18 लाख रुपए किस्त का पेमेंट करना था। लेकिन पचास हजार रुपए देने के बाद ना तो उसने उसे बाकी बचे 3.50 लाख रुपए दिए और ना ही किस्त जमा की।