कबीरधाम में युवक ने किया सुसाइड…पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप:MLA देवेंद्र बोले- प्रदेश में यादव-समाज के साथ अत्याचार; थाना प्रभारी लाइन अटैच

कबीरधाम जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल तेंदूटोला गांव के रहने वाले गोपाल यादव (35) से साढ़े 3 लाख चोरी के आरोप में पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने उसके भाई माखन से भी पूछताछ की। जिसके बाद माखन ने सुसाइड कर लिया। परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और देर रात तक शव लेकर नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद बोड़ला थाना प्रभारी लाइन अटैच कर दिए गए है। इधर विधायक देवेंद्र यादव ने भी यादव समाज पर प्रशासन के अत्याचार का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को यादव समाज से क्या नफरत है। देवेंद्र यादव ने एक्स पर लिखा कि गृह मंत्री को यादव समाज से क्या नफरत है लगातार कवर्धा और प्रदेश में यादव समाज के साथ अत्याचार हो रहा है। वही आज पुनः यादव समाज के साथ हुई शासन प्रशासन का अत्याचार आत्महत्याकांड पहले साधराम यादव लालपुर हत्याकांड “यादव समाज” लोहारीडीह कांड “साहू समाज” कुई कुकदूर नागाडबरा हत्याकांड “आदिवासी समाज” हाल ही में कुंडा क्षेत्र “सतनामी समाज” युवती बलात्कार की कोशिश फिर गले में सब्बल मार कर हत्याकांड गृह मंत्री का जिला अपराध और अपराधियों का गढ़ वही प्रशासन का अत्याचार जो हर हद पार कर चुका है। दिनभर थाने में रखकर परेशान करने का आरोप आरोप है कि चोरी के माल की बरामदगी के नाम पर माखन और उसके परिवार को बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा था। घटना के एक दिन पहले भी माखन को दिनभर थाने में रखा गया और रात 11 बजे छोड़ा गया। जिससे परेशान होकर युवक ने जान दे दी। इधर परिजनों के प्रदर्शन के दौरान 30 जुलाई की रात पौने 9 बजे तक चक्काजाम किया गया। हाईवे पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई था। आवाजाही पूरी तरह ठप रही। कांग्रेस भी इस प्रदर्शन में शामिल रही। जिसके बाद बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चंड लाइन अटैच कर दिए गए है उन्हें कवर्धा के रक्षित केंद्र में नई पदस्थापना मिली है। ​​​ये है पूरा मामला पूरा मामला 7 जून को ग्राम बोल्दा कला में हुई चोरी से जुड़ा है। एक घर से 2.30 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के गहनों समेत 3.27 लाख की चोरी हुई थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(3), 305(क) के तहत केस दर्ज किया है। 26 जुलाई को मुकेश पटेल और मन्नू पटेल को गिरफ्तार किया गया। उनसे 13 हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बाकी रकम और गहने गोपाल यादव के पास हैं। 29 जुलाई को गोपाल यादव की गिरफ्तारी हुई, लेकिन चोरी का माल नहीं मिला। गोपाल को जेल भेज दिया गया। आरोप है कि पुलिस चोरी का सामान बरामद करने के लिए उसके बड़े भाई माखन और परिवार को परेशान कर रही थी। इसी से तंग आकर माखन ने जान दे दी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *