कबूतर का शिकार करने पहुंचा नाग सांप:कोरबा में 6 फीट सर्प फन फैलाकर बैठा था; छत्तीसगढ़ में 43 प्रकार के सांप पाए जाते हैं

कोरबा जिले के ढोढ़ीपारा बस्ती में 6 फीट लंबा नाग सांप देखने को मिला है। सत्येंद्र यादव जब सोमवार को अपने घर में कबूतरों को दाना डालने पहुंचा, तब उसने सांप को देखा कि वह फन फैलाए बैठा था और फूंकार रहा था। स्नैक कैचर के मुताबिक, वह कबूतर का शिकार करने पहुंचा था। वहीं, छत्तीसगढ़ में आए दिन सांप निकलने की घटना सामने आ रही है। वहीं जहरीले सांप के काटने से मौत के दर भी बढ़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए जिले में 30 साल में पहली बार एक वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमें इसके समाधान पर चर्चा हुई। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 43 प्रकार के सांप पाए जाते हैं। उनमें विषैले और विषहीन सांप अलग-अलग होते है। प्रदेश में सर्पदंश से मृत्यु होने पर रेवेन्यू बुक सर्कुलर के नियम के तहत 4 लाख रुपए तक के मुआवजे का प्रावधान है। चूहे या कबूतर का शिकार करने आया था सांप सत्येंद्र ने बताया कि वह बचपन से कबूतर पालता है। उनके घर पर रोज 40-50 कबूतर आते हैं। जब वह दाना डाल रहा था, तब उसे एक आवाज सुनाई दी। पहले उसे लगा कि यह कबूतरों की आवाज है। जैसे ही वह पास गया, सांप ने फुंकार मारी। इससे घबराकर वह भाग गया और एक कमरे में जाकर बैठ गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर लोकेश कुमार और उमेश यादव मौके पर पहुंचे। दोनों ने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। स्नेक कैचर उमेश यादव के मुताबिक, यह नाग सांप बेहद खतरनाक और जहरीला था। संभवतः वह चूहे या कबूतर का शिकार करने आया था। उन्होंने बताया कि यह प्रजाति फुर्तीली और आक्रामक होती है। मौसम बदलने के कारण सांप निकलने की घटनाएं बढ़ी हैं। सांप की समस्या के समाधान के लिए वर्कशॉप कोरबा वन मंडल और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी ने किंग कोबरा कंजर्वेशन प्रोजेक्ट के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया। सोसाइटी के सदस्य एम सूरज ने सर्पदंश की गंभीर समस्या पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए स्वास्थ्य, वन, पुलिस और राजस्व विभाग को मिलकर काम करना होगा।एम्स रायपुर के कृष्ण दत्त चावली ने सर्पदंश के प्राथमिक उपचार और विष पहचान की जानकारी दी। साथ ही मृत्यु के मामलों में मुआवजे के लिए फॉरेंसिक प्रक्रिया की भी जानकारी दी। कार्यशाला में महापौर संजू देवी राजपूत, कलेक्टर अजीत बसंत, डीएफओ अरविंद पी एम और कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत सहित जिले के 350 डॉक्टर, विभिन्न जिलों से 30 रेस्क्यूर्स और मेडिकल कॉलेज के कई छात्र शामिल हुए। ………………………………. सांप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… धमतरी में स्कूटी में छिपा जहरीला सांप…VIDEO:पहले दुकान की सीढ़ी पर फन फैलाए बैठा था कोबरा, भगाने पर स्कूटी में घुसा; पार्ट्स खोलने पड़े छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक व्यापारी की इलेक्ट्रिक स्कूटी में जहरीला सांप घुस गया। सांप को निकालने के लिए स्कूटी के कई पुर्जे खोलने पड़े। काफी मशक्कत के बाद स्नेक कैचर ने कोबरा को बाहर निकाला। इसका वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *