कब्र से निकाली गई लाश…चर्च में तोड़फोड़ VIDEO:भाई बोला- हत्या कर दफनाया, 3 साल पहले ईसाई धर्म अपनाया था, अब मौत पर बवाल

एक तरफ भिलाई में धर्मांतरण को लेकर ननों को हिरासत में रखने का मसला गरमाया हुआ था तो दूसरी तरफ कांकेर में चर्च में तोड़फोड़ चल रही थी। यहां ईसाई व्यक्ति के शव को गांव में दफनाने पर सोमवार को बवाल हुआ। 500-1000 की भीड़ ने चर्च में और घरों में तोड़फोड़ की। घरों से बर्तनों और सामानों को निकालकर बाहर फेंक दिए। तोड़फोड़ करने का वीडियो भी सामने आया है। मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सोमलाल राठौर (40) है, जो जामगांव का निवासी है। बवाल के बीच दफनाए गए शव को SDM और बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के बीच कब्र खोदकर निकाला गया, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के बड़े भाई का कहना है कि मारकर गाड़ा गया है। ​​​​ बवाल और लाश निकालने से जुड़ी ये तस्वीरें देखिए… जानिए क्या है बवाल की पूरी कहानी ? दरअसल, जामगांव निवासी सोमलाल राठौर (40) की 26 जुलाई 2025 को मौत हो गई थी। परिवार वालों ने 27 जुलाई को ईसाई रीति-रिवाज से गांव में अपनी जमीन पर दफन कर अंतिम संस्कार कर दिया। 27 जुलाई को जब ग्रामीणों को पता चला कि ईसाई रीति-रिवाज से शव को गांव में दफनाया गया है, तो विरोध शुरू हो गया। 28 जुलाई को 500-1000 की भीड़ जामगांव में स्थित चर्च पहुंची। चर्च में जमकर तोड़फोड़ की गई। इस दौरान ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे। कुछ लोग घर की दीवार पर चढ़कर तोड़फोड़ की। चर्च में मौजूद सामानों को बाहर निकालकर फेंक दिया गया। घरों में भी घुसकर तोड़फोड़ की गई। ग्रामीणों का कहना था कि दफन शव को बाहर निकालकर गांव से दूर दफनाने की मांग को लेकर जमकर बवाल किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव की परंपराओं और ‘देव प्रथा’ के खिलाफ है, जिससे गांव की शुद्धता पर असर पड़ेगा। जामगांव मं बवाल के बीच बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस जामगांव में बवाल के बीच चर्च में तोड़फोड़ और घरों में तोड़फोड़ की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में गांव में दफन सोमलाल राठौर की लाश को निकाली गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान ईसाई और हिंदुओं में टकराव की स्थिति रही। बवाल के बीच जामगांव की सरपंच भगवती उइके और घोटियावाही के सरपंच राजेंद्र मरकाम ने बताया कि गांव के बीच में डेडबॉडी को लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। डेडबॉडी दफनाने के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई थी। गांव के लोग देव प्रथा के अनुसार चलते हैं। गांव की व्यवस्था बिगड़ जाएगी। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मृतक के बड़े भाई बोले- हत्या कर दफनाई गई लाश वहीं मृतक के बड़े भाई भुनेश्वर राठौर ने बताया कि सोमलाल ने 3 साल पहले ही हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाया था। भाई की हत्या की गई है। उन्हें अपने अपने भाई की बीमारी से मौत होने पर भरोसा नहीं है। कलेक्टर और SP से इसकी शिकायत भी की है। साथ ही भुनेश्वर राठौर ने बताया कि भाई के शव को बिना बताए दफनाया किया गया है। वे चाहते हैं कि या तो ईसाई रीति-रिवाज से गांव के बाहर अंतिम संस्कार हो या फिर गांव में हिंदू रीति-रिवाजों का पालन किया जाए। वह भी भीड़ के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। भाई की हत्या की आशंका को लेकर की थी शिकायत मामले में कांकेर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर SDM ने मामले की जांच की थी। दफन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बाहर निकाला गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कांकेर SP आईके एलिसेला ने बताया कि सोमलाल की मौत को लेकर परिवार के सदस्यों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। कब्र से डेडबॉडी निकाली गई है। साथ ही चर्च में तोड़फोड़ की बात भी सामने आई है। शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। …………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ में 2 नन की गिरफ्तारी…संसद के बाहर प्रदर्शन:राहुल गांधी बोले-ये BJP-RSS का भीड़तंत्र; विपक्ष बोला-आरोप झूठे, CM बोले-कानून अपने हिसाब से काम करेगा छत्तीसगढ़ के दुर्ग में केरल की 2 कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में संसद के बाहर प्रदर्शन हुआ है। मिशनरी सिस्टर्स को धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को केरल से विपक्ष के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबर छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन पर विवाद:भीड़ ने थाने में घुसकर पादरी को पीटा, 7 के खिलाफ केस दर्ज; हंगामे के बाद SSP ने थानेदार को हटाया छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्म परिवर्तन के एक मामले पर विवाद छिड़ गया था। रविवार को कुछ लोग पुरानी बस्ती पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने एक पादरी पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। गुस्साए लोगों ने इंस्पेक्टर के कमरे में बैठे पादरी की जूतों से पिटाई भी की थी। घटना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *