कब लगेगी बनगवां नगर परिषद में अतिक्रमण पर रोक?
राजनगर। हसदेव क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद डोला पर अतिक्रमण किया जा रहा था। इसके पश्चात एसईसीएल प्रबंधक द्वारा नोटिस देकर कार्य को रुकवाने के लिए प्रयास किया जा रहा था, मगर कार्य को नहीं रोका गया एवं लगातार कार्य किया गया। इसके पश्चात प्रबंधक द्वारा उच्च न्यायालय का शरण लिया गया। उच्च न्यायालय के शरण से स्टे ऑर्डर मिल गया। इसके बाद नगर में चर्चा का विषय जोरों पर चलने लगा कि नगर में विकास कैसे होगा। यह चिंता का विषय बना हुआ है।
नगर परिषद डोला के बाद अब नगर परिषद बनगवां पर भी अवैध अतिक्रमण निर्माण पर कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है एसईसीएल
एसईसीएल के लिए लीज भूमि पर नगर परिषद बनगांव द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। कॉलरी प्रबंधक द्वारा कई बार नोटिस देकर कार्य को रुकवाने का प्रयास किया है, मगर नगर परिषद द्वारा कार्य नहीं रोका गया है। इसके पश्चात एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कोर्ट जाने की तैयारी की जा रही है जिससे अवैध निर्माण पर रोक लग जाएगा।