अमृतसर | निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने एडिश्नल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के कार्यभार संभालने के बाद 15 विभागों की जिम्मेदारियां सौंपी है। एडिश्नल कमिश्नर के पास स्वच्छ भारत मिशन, ऑटो वर्कशॉप, कंपलेन, इलेक्शन सैल, जनरल ब्रांच व अन्य शामिल हैं। असिस्टेंट कमिश्नर विशाल वधावन को सीएफसी, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल, लाइसेंस ब्रांच, गुरु नानक भवन, डेथ-बर्थ व अन्य विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। सेक्रेटरी सुशांत भाटिया को नोडल अफसर नाइट शेल्टर, ओल्ड एज पेंशन, इलेक्शन सेल, एजेंडा ब्रांच, ई ऑफ़िस आईएचआ एमएस, इंप्लाइ एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच व अन्य हैं। इसी तरह दलजीत सिंह को फायर ब्रिगेड, सीएफसी, आल गवर्नमेंट रिफ्रेंसेस व अन्य हैं।