रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद के निर्देशानुसार रीवा और मऊगंज जिलों में संचालित अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रावासों और आश्रमों की निगरानी के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इन संस्थानों का पालक अधिकारी नियुक्त किया है। साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान नियुक्त अधिकारी प्रत्येक माह आवंटित छात्रावासों और आश्रमों का दौरा करेंगे। निरीक्षण के दौरान वे संस्थानों में उपलब्ध सुविधाएं, साफ-सफाई, शैक्षणिक गतिविधियां, विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, सुरक्षा, भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता जैसी व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करेंगे। रीवा और मऊगंज जिलों के छात्रावासों पर फोकस पालक अधिकारी संस्थानों में पाई जाने वाली कमियों और समस्याओं का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रस्तुत करेंगे। इस पहल का उद्देश्य छात्रावासों और आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों के जीवन स्तर और उनकी शैक्षणिक प्रगति को बेहतर बनाना है।