कमीशन का झांसा देकर 36.13 लाख ठगे

भास्कर न्यूज | बालोद समूह बनाकर बैंक, माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन निकलवाकर कमीशन देने का झांसा देकर ग्राम देऊरतराई की 25 सहित अन्य गांव की महिलाओं से 36 लाख 13 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में भामीन कुंजाम की रिपोर्ट पर बालोद थाने में खोलबाहरा निषाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बालोद के पहले गुरूर, डौंडी और डौंडीलोहारा थाने में भी मास्टरमाइंड खोलबाहरा के खिलाफ एफआईआर हो चुका है। पुलिस के अनुसार भामीन कुंजाम ने जानकारी दी है कि जनवरी माह में कुंदरूपारा बालोद निवासी खोलबाहरा निषाद घर में आया और गांव के महिलाओं को एकत्रित कर कहा कि आप लोग गांव में महिलाओं के साथ मिलकर छोटा-छोटा ग्रुप बनाओ। बैंक वाले गांव के महिला समूह को लोन दे रहे हैं। आप लोगों को भी लोन दिलाएंगे, जिसमें 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में तुरंत वापस करेंगे और बाकी रकम को मुझे देना मैं उसे कृषि कार्य में लगाउंगा। दोगुना कमाएंगे, सभी को लाभ मिलेगा। बैंक की लोन राशि का भुगतान मैं करुंगा। सभी को बोनस भत्ता भी मिलेगा। घर बैठे पैसा कमाने से गरीबी दूर हो जाएगी। आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल का वेरिफिकेशन के बाद लोन मिला। किस्त भुगतान के संबंध मंे पूछने पर खोलबाहरा निषाद ने कहा कि धंधा में नुकसान हो गया, अब भुगतान नहीं कर पाऊंगा कहता है। कमीशन देने के नाम पर लाभ दिलाने का झांसा देकर लोन राशि को अपने पास रखकर धोखाधड़ी किया है। आरोपी ने इन्हें िदया झांसा इस तरह झांसा देकर गांव से कमलेश्वरी, रजनी, ज्योतिष, पुष्पा, राधा, नीलम, निरंजना, रितेश्वरी, चंदाबाई, चन्दरबती, दशमंत बाई, प्रिंयका, टिकेश्वरी, बिरम, ममता, खेमीन, रेखा, चन्द्रकिरण, रूपेश्वरी, विशाखा, खेम बाई, तेजेश्वरी, हठीयारीन, लुकेश्वरी, कुल 25 लोग महिलाएं मिलकर जरूरत के हिसाब से छोटा-छोटा ग्रुप बनाकर खोलबाहरा निषाद के बताए अनुसार बालोद क्षेत्र के बैंकों में लोन के लिए आवेदन दिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *