कमेटी की महिला मेंबरों ने जत्थेदार को धामी के खिलाफ दी लिखित शिकायत

भास्कर न्यूज | अमृतसर एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की ओर से कमेटी की पूर्व प्रधान और बागी अकाली नेता बीबी जगीर कौर के खिलाफ गलत शब्दावली का मामला सुलझने की बजाय और उलझता जा रहा है। हालांकि धामी ने इसकी जत्थेदार को पत्र लिख कर माफी मांग ली है और पंजाब महिला आयोग के तलब करने के दौरान भी गलती मान चुके हैं लेकिन जहां अपने उनके समर्थन में उतर रहे हैं वहीं विरोधी लगातार घेरते जा रहे हैं। इस कड़ी के तहत मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना और एसजीपीसी के पदाधिकारियों ने धामी के पक्ष में उतरे हैं। साथ ही कमेटी की महिला मेंबरों ने जत्थेदार के नाम धामी के खिलाफ शिकायत की है। महिलाओं ने धामी की कड़े शब्दों में निंदा की है। उक्त ने लिखा है कि धामी ने पंथ और सिखी मर्यादा के खिलाफ एक महिला के प्रति गलत शब्दावली बरती है। आरोप है कि धामी ने महान सिख विरासत की मर्यादा को ठेस पहुंचायी है। उक्त की मांग है कि धामी के खिलाफ पंथक मर्यादा के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *