करनपठार पुलिस ने चोरी गये माल को किया बरामद
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में निरी. संजय खलखो थाना प्रभारी थाना करनपठार के नेतृत्व में हमराह चैकी प्रभारी उपनिरी. मंगला प्रसाद दुबे, सउनि धनेश्वर पटेल, सउनि मुनीन्द्र गवले, प्र.आर.135 मोहन सिंह धुर्वे, प्र.आर.136 राजेन्द्र पडवार आर. 368 मनोज कुशवाहा, आर.आर. 338 घनश्याम परस्ते, म.आर.331 राखी मरापे, चा.आर. 459 विक्रम मरावी, सायबर सेल प्रभारी प्र. आर. राजेन्द्र अहिरवार के घटना दिनांक 26 जुलाई 2024 को फरियादी दुर्गेश लाल नंदा पिता राजभान नंदा उम्र 34 वर्ष निवासी खाल्हे दूधी के सूने मकान में अज्ञात आरोपियो के द्वारा ताला तोडकर घर में रखे सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल मसरूका- 1,71,000 रूपये का चोरी कर लिये थे फरियादी की रिपोर्ट पर थाना करनपठार में अप.क्र.139/2024 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था लगातार चोरी गये माल मसरूका की पता तलाश करते रहे सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार की मदद से पी.एस.टी.एन. डाटा का अवलोकन करने पर आरोपीगण का लोकेशन घटना स्थल के आस पास पाये जाने पर राजेन्द्रग्राम के अप.क्र. 186/2024 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस में गिरफ्तारशुदा आरोपी 1.विमलेश नायक पिता महिपाल नायक उम्र 19 वर्ष 2. शुभम तेकाम पिता अनूप सिंह तेकाम उम्र 20 वर्ष 3.सोनू पिता गुनी परस्ते उम्र 20 वर्ष सभी निवासी लखनपुर थाना कोतवाली जो जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध थे आरोपीगणो का पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछतांछ करने पर जुर्म से स्वीकार हुये व चोरी का माल राजेश सोनी पिता रमेश सोनी उण्र 48 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर को बेचना बताये आरोपी से पूछतांछ करने पर चोरी का माल सोना चांदी के जेवरात खरीदना बताया आरोपीगणो के मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी गये सोना चांदी के जेवरात कीमती लगभग 1 लाख रूपये का आरोपी राजेश सोनी निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है व आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त चोरी गये माल मसरूका के बरामदगी में उपरोक्त स्टाप का महात्वपूर्ण भूमिका रहा है।